Skip to main content

अमरीका आर्थिक के अलावा सामाजिक

अमरीका आर्थिक के अलावा सामाजिक तौर पर भी महान देश क्यों है,

उसे जानने के लिए वर्तमान के "जॉर्ज फलोयड" आन्दोलन पर हमे नजर डालनी चाहिए, जिसमे "अश्वेत व्यक्ति" की श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा हत्या करने पर वंहा के "श्वेत लोग" पुलिस अधिकारी को बचाने की जगह उसे "कड़ी सजा" देने के लिए प्रदर्शन कर रहे है. 

लॉकडाउन के बीच अमरीका में एक आन्दोलन ने कई शहरो को जद में ले लिया है, यह आन्दोलन इस कद्र तक बढ़ गया है की डोनाल्ड ट्रम्प की अपील पर पेंटागन ने सेना को हिदायत दी है की वो चार घंटे के शोर्ट नोटिस पर स्तिथि पर काबू करने के लिए पोजीशन लेने के लिए तैयार रहे। 

1.आंदोलन का विषय
   ****************
इस आन्दोलन का विषय एक अश्वेत अथार्त काले व्यक्ति "जोर्ज लोयड" की हत्या से शुरू हुआ. जिसमे अम्रीका के मिनेपौलिस शहर में फर्जी बिल के मामले में एक अश्वेत व्यक्ति को पुलिस अधिकारी डेरेक शाविन जो की श्वेत था, ने पकड़ा और सडक पर ही उसकी गर्दन पर अपने पैर को रख दिया जिससे उस अश्वेत व्यक्ति की सांसे उखड़ने लगी, इस पुलिस अधिकारी ने पुरे 9 मिनट तक अपने पैर को उसकी गर्दन पर रखा. इसके बाद आसपास खड़े लोगो ने पुलिस अधिकारी से छोड़ने की गुहार लगाई, इसके अलावा पीड़ित अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड ने भी बार कहा की में मुझे छोड़ दीजिये, "में सांस नही ले पा रहा हूँ". 

उसके बाद भी पुलिस अधिकारी डेरेक साविन ने उसे नही छोड़ा. जिसके बाद "में सांस नही ले पा रहा हूँ" जोर्ज के आखरी शब्द बन गये और वर्तमान के प्रदर्शन का भी यह मुख्य स्लोगन बन गया है. 

2. इस दौरान राह चलते हुए किसी राहगीर ने इसकी विडिओ बना ली और अपलोड कर दी, जिसके बाद पुरे आमरीका में उबाल आ गया है. प्रदर्शन हिंसक हो चुके है. कई दुकाने लुट ली गयी है. हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी है. 

3.विशेष बात
**********
इस आन्दोलन की विशेष बात यह है की इस आन्दोलन में बढ़ चढकर "श्वेत लोग " हिस्सा ले रहे है. वो जॉर्ज फ्लॉयड को न्याय दिलवाने के लिए सडको पर है. आन्दोलन कर रहे है. "अश्वेत लोगो" के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आन्दोलन का हिस्सा बन रहे है. बल्कि स्वय आन्दोलन की अगुआई तक कर रहे है. 

4.प्रश्न :क्या ऐसा भारत मे होता है?.
***************************

अब प्रश्न यह है की क्या यह भारत में हो सकता है?. क्या भारत में एससी/एसटी के साथ जो रोजाना "जॉर्ज फ्लॉयड" जैसी घटनाये होती है, उसमे गैर एससी/एसटी इस प्रकार के आन्दोलन का हिस्सा बन सकते है. 

उत्तर:
*****
इस बारे में सोचना भी गलत है. क्युकी वो आन्दोलन का हिस्सा बनने की जगह आरोपी को बचाने के लिए हर तरह की कोशिस करेंगे, सरकार से लेकर प्रशासन तक पर दवाब डालेंगे. आन्दोलन खत्म करने के लिए अपने बंदे भेजकर हिंसक आन्दोलन में तब्दील करवा देंगे. मुख्य मुद्दा ही खत्म हो जाएगा। और जो एक दो ब्राह्मण, छत्रिय, वैश्य में समानता के लक्षण होने के कारण आंदोलन का हिस्सा बनेंगे, उन्हें भी टारगेट कर दिया जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

बौद्धों को मध्ययुगीन भारत में "बुद्धिस्ट-वैष्णव" (Buddho-Vaishnavas) क्यों बनना पडा था|

 बौद्धों को मध्ययुगीन भारत में "बुद्धिस्ट-वैष्णव" (Buddho-Vaishnavas)  क्यों बनना पडा था| अनेक लोग यह मानते हैं कि, सम्राट हर्षवर्धन और बंगाल के पाल सम्राटों के बाद भारत से बौद्ध धर्म खत्म हुआ था, लेकिन यह गलत है| मध्ययुगीन काल में भारत से बौद्ध धर्म खत्म नहीं हुआ था, बल्कि वह प्रछन्न वैष्णव धर्म के रूप में जीवित था|  ब्राम्हणों ने बौद्ध धर्म के खिलाफ भयंकर हिंसक अभियान सम्राट हर्षवर्धन की मृत्यु (सन 647) के बाद चलाया था| बौद्धों का खात्मा करने के लिए पाशुपत और कापालिक जैसे हिंसक शैव पंथ बनाए गए थे| आदि शंकराचार्य खुद शैव पंथी था और उसने बौद्ध विहारों पर कब्जा करने के लिए ब्राम्हणवादी साधुओं की खास सेना बनवाई थी, ऐसा प्रसिद्ध इतिहासकार तथा संशोधक जियोवान्नी वेरार्डी ने बताया है|  हिंसक शैवों ने बुद्ध के स्तुपों को और सम्राट अशोक के शिलास्तंभों को हिंसक युपों में तब्दील कर दिया था, जहाँ पर शेकडो प्राणियों की बलि दी जाती थी और बुद्ध के अहिंसा तत्व का खुलेआम विरोध किया जाता था| कुछ यज्ञों के युपों पर आज भी नीचे बुद्ध की मुर्ति दिखाई देती है| शैवों और बौद्धों के बीच चले ...

नास्तिक -चार्वाक ऋषि -- जगत सत्यम ब्रह्म मिथ्या!!

 4 नास्तिक -चार्वाक ऋषि -- जगत सत्यम ब्रह्म मिथ्या!!                  नास्तिक दर्शन भारतीय दर्शन परम्परा में उन दर्शनों को कहा जाता है जो वेदों को नहीं मानते थे। भारत में भी कुछ ऐसे व्यक्तियों ने जन्म लिया जो वैदिक परम्परा के बन्धन को नहीं मानते थे वे नास्तिक कहलाये तथा दूसरे जो वेद को प्रमाण मानकर उसी के आधार पर अपने विचार आगे बढ़ाते थे वे आस्तिक कहे गये। नास्तिक कहे जाने वाले विचारकों की तीन धारायें मानी गयी हैं - चार्वाक, जैन तथा बौद्ध। . चार्वाक दर्शन एक भौतिकवादी नास्तिक दर्शन है। यह मात्र प्रत्यक्ष प्रमाण को मानता है तथा पारलौकिक सत्ताओं को यह सिद्धांत स्वीकार नहीं करता है। यह दर्शन वेदबाह्य भी कहा जाता है। वेदबाह्य दर्शन छ: हैं- चार्वाक, माध्यमिक, योगाचार, सौत्रान्तिक, वैभाषिक, और आर्हत। इन सभी में वेद से असम्मत सिद्धान्तों का प्रतिपादन है। चार्वाक प्राचीन भारत के एक अनीश्वरवादी और नास्तिक तार्किक थे। ये नास्तिक मत के प्रवर्तक बृहस्पति के शिष्य माने जाते हैं। बृहस्पति और चार्वाक कब हुए इसका कुछ भी पता नहीं है। बृहस्पति को चाणक्य न...

मैं नास्तिक क्यों भगत सिंह

  एक बार भगत सिंह कहीं जा रहे हैं थे रेलगाड़ी से और एक स्टेशन पर गाड़ी रुकी गाड़ी को बहुत देर रुकना था तो भगतसिंह पानी पीने के लिए उतरे* पास ही एक कुँए के पास गये ,और पानी पिया तभी उनकी नजर कुछ दूर पर खड़े एक शख्स पर पड़ी जो धूप में नंगे बदन खड़ा था और बहुत भारी वजन उसके कंदे पर रखा था तरसती हुई आंखों से पानी की ओर देख रहा था मन मे सोच रहा था ,मुझको थोड़ा पानी पीने को मिल जाये भगत सिंह उसके पास गए,और पूछने लगे आप कौन हो और इतना भारी वजन को धूप में क्यो उठाये हो* तो उसने डरते हुए कहा,साहब आप मुझसे दूर रहे नही तो आप अछूत हो जायँगे क्योकि मैं एक बदनसीब अछूत हूँ भगत सिंह ने कहा आपको प्यास लगी होगी पहले इस वजन को उतारो और मैं पानी लाता हुँ आप पानी पी लो भगत सिंह के इस व्यवहार से वह बहुत खुश हुआ भगत सिंह ने उसको पानी पिलाया और फिर पूछा आप अपने आपको अछूत क्यो कहते हो तो उसने जबाब दिया हिम्मत करते हुए अछूत मैं नही कहता अछूत तो मुझको एक वर्ग विशेष के लोग बोलते हैं और मुझसे कहते हैं आप लोग अछूत हो  तुमको छूने से धर्म भृष्ट हो जयेगा और मेरे साथ जानवरों जैसा सलूक करते हैं आप ने तो मुझको पानी पिल...